देर रात बालू घाट पर पुलिस का छापा, अवैध खनन को लेकर दूसरे दिन 17 गिरफ्तार; 2 नावें जब्त

[adsforwp id="60"]

Hero Image

लक्ष्मी कश्यप(संवाददाता)

बिहार के भोजपुर जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने सोन नदी में छापामारी कर दो नावों को जब्त किया और 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में खनन विभाग ने कोईलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसपी ने बताया कि दो दिनों में 5 नावें जब्त हुईं और 37 बालू तस्कर गिरफ्तार हुए।

जागरण टीम, आरा/कोईलवर। बिहार में बालू माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। भोजपुर जिले के कोईलवर के सोन नदी में बुधवार की देर रात दूसरे दिन भी पुलिस प्रशासन एवं खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन के विरुद्ध संयुक्त रूप से करीब चार-पांच घंटे तक सघन छापामारी की।

इस दौरान बालू लदे दो नावों को जब्त कर लिया गया। साथ ही अवैध खनन में संलिप्त नाविक समेत 17 आरोपितों को धर दबोचा गया। इसे लेकर खनन विभाग की ओर से काेईलवर थाना में प्राथमिकी कराई गई है।

Leave a Comment