दूसरे बेबी का प्लान कर रही हैं Alia Bhatt? एक्ट्रेस ने Jigra प्रमोशन के दौरान खुलकर शेयर की दिल की बात

[adsforwp id="60"]

Hero Image

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। इसके बाद से उनकी एक्टिंग में काफी ज्यादा निखार आया है। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म जिगरा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में वो एक प्रोटेक्टिव सिस्टर का किरदार निभा रही हैं। अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग को लेकर बात की।

नई दिल्ली। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म जिगरा को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वो वेदांग रैना की बहन के किरदार में नजर आएंगी। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन वसन बाला ने किया है। फिलहाल फर्स्ट रिव्यू की बात करे तो फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

क्या है आलिया भट्ट की फ्यूचर प्लानिंग?

एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने फ्यूचर को लेकर बात की। आलिया ने अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की थी और इसी साल नवंबर में उन्होंने राहा को जन्म दिया। अब एक मीडिया इंटरेक्शन में आलिया ने बताया कि वो आने वाले समय में और भी ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहती है, खूब सारा ट्रेवल करना चाहती हैं और एक प्रोड्यूसर के तौर पर कई सारी मूवीज प्रोड्यूसर करना चाहती हैं।

Leave a Comment