लक्ष्मी कश्यप(संवाददाता)
फतेहपुर के थरियांव में पुलिस ने एक किशोरी को अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। किशोरी अप्रैल से लापता थी और मेडिकल जांच में तीन माह की गर्भवती निकली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म गर्भ ठहरने और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया। पीड़िता को वन-स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। किशोरी को अगवा कर भागे आरोपी को थरियांव पुलिस ने गुरुवार को आंबापुर चौराहे से धर दबोचा। आरोपी के चंगुल से मिली किशोरी का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया तो वह गर्भवती निकली। जिस पर पुलिस ने किशोरी का बयान लेने के बाद उसे वन-स्टॉप सेंटर भेजकर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
यह है पूरा मामला
थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव से अप्रैल 2024 को एक किशोरी अगवा हो गई थी। पीड़ित स्वजन ने पुत्री के अगवा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने दो दिन पूर्व किशोरी को सकुशल ढूंढकर मेडिकल परीक्षण कराया तो वह तीन माह की गर्भवती निकली।