दुल्हन की एंट्री पर दूल्हे ने किया डांस मगर इंटरनेट की जनता को नहीं आया पसंद, Video देख किए ऐसे कमेंट

[adsforwp id="60"]

Screen Grab- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर हर दिन अलग-अलग वीडियो आते ही होंगे जो वायरल होते हैं। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल हो जाता है तो किसी दिन अतरंगी हरकत करते लोगों का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा जुगाड़, स्टंट, डांस आदि के तमाम वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी शुरुआत दुल्हन की एंट्री से होता है। स्टेज की सीढ़ियों के पास दुल्हन खड़ी है और उसे लेने के लिए दूल्हा आता है। इस दौरान ‘सपने में मिलती है’ गाना बजता है, जिसपर वो डांस करते हुए नीचे उतरने लगता है। इसके बाद वो दुल्हन के करीब आकर अलग-अलग स्टेप में डांस करता है मगर लड़की के हाव-भाव को देखकर ऐसा लगता है जैसे उसे यह सब पसंद नहीं आ रहा है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर अभी वायरल हो रहा है।

लोगों ने क्या कहा?

आपने अभी जो वीडियो देखा, उसे इंस्टाग्राम पर not_a_creative_mind नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- किसका जानवर खुल गया ये? दूसरे यूजर ने लिखा- अब तक तो मैं एक चाटा मार चुकी होती, दीदी धैर्यवान है। तीसरे यूजर ने लिखा- नाच वो रहा है और शर्म मुझे आ रही है। चौथे यूजर ने लिखा- दुल्हन सोच रही होगी कि इसके साथ रहना पड़ेगा अब। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहन भाग जा अभी भी वक्त है।

Leave a Comment