प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से जुट गई है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज आम आदमी पार्टी ने PAC की बैठक बुलाई हैबैठक में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जा सकती है। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी आज विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है। ऐसे में दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है।
क्यों बुलाई गई बैठक?
जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में दिल्ली विधानसभा के उम्मीदवारों की पहली सूची पर फैसले लिए जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि बैठक के बाद पहली लिस्ट आ सकती है। आम आदमी पार्टी पीएसी की बैठक उस समय हो रही है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 3 महीने शेष रह गए हैं। यही वजह है कि इस बैठक को अहम माना जा रहा है।
केजरीवाल के सामने बड़ी चुनौतियां
आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक के बारे में बताया जा रहा है कि दिल्ली में बदले सियासी परिदृश्य को देखते हुए पार्टी के बड़े नेता इस बैठक में चुनाव से संबंधित कई अहम मसलों पर फैसला ले सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा में वर्तमान में आम आदमी पार्टी के 58 विधायक और 4 बागी विधायक और भाजपा के 8 विधायक हैं। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। केजरीवाल को चुनाव में भ्रष्टाचार के आरोप, कमजोर कुनबा, आम से खास वाली बनी छवि, पार्टी में बगावत, एंटी इनकंबेंसी और कांग्रेस के साथ सामंजस्य बैठाने जैसी कई समस्याओं से जूझना होगा।
किन्हें मिलेगा टिकट?
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा था कि आम आदमी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों को उनके काम, जीत की संभावना और जनता की राय के आधार पर टिकट देगी। केजरीवाल ने कहा है कि वह किसी रिश्तेदार, परिचित या मित्र को टिकट नहीं देंगे। कोई भाई-भतीजावाद नहीं होगा।