लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने के बाद उनका पद खाली हो गया था। उस खाली पद को भरने के लिए आम आदमी पार्टी ने फैसला ले लिया है। आपको बता दें कि कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने का बाद अब उनकी कैबिनेट में उनकी जगह रघुविंदर शौकीन को मंत्री बनाया जाएगा। आपको यह भी बता दें कि रघुविंदर शौकीन नागलोई जाट से विधायक हैं।
कैलाश गहलोत ने कल दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले कैलाश गहलोत ने बीते रविवार यानी 17 नवंबर 2024 को आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ते हुए पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस इस्तीफे को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने स्वीकार भी कर लिया था। कैलाश गहलोत ने कल AAP से इस्तीफा दिया और आज उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। दिल्ली कैबिनेट में उन्हीं की जगह अब रघुविंदर शौकीन को मंत्री बनाने का फैसला लिया गया है।