दिल्ली के संगम विहार में युवक अपहर्ताओं के चंगुल से बाल-बाल बचा

[adsforwp id="60"]

दिल्ली के संगम विहार में युवक अपहर्ताओं के चंगुल से बाल-बाल बचा - youth  narrowly escaped from the clutches of kidnappers in delhi's sangam vihar -  Navbharat Times

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

नई दिल्ली, 27 जुलाई  दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में 18 वर्षीय एक युवक अगवा होने से
बाल-बाल बच गया। इस दौरान संदिग्धों ने उस पर गोलियां भी चलाईं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना संगम विहार के जे-ब्लॉक में मंगलवार की रात हुई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी
जेकर ने बताया कि आरोपी अमरपाल और नोबिता ने मंगलवार की रात अपने दोस्तों के साथ सत्यम कुमार झा को
उस समय घेर लिया, जब वह अपने दोस्त सोहेल से बात कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी दो मोटरसाइकिल
तथा एक स्कूटी पर सवार होकर आए और झा को जबरन मोटरसाइकिल की ओर ले जाने लगे। झा के खुद को
बचाने की कोशिश करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। जेकर ने बताया कि इस दौरान लोग मौके पर
एकत्रित हो गए और बीच-बचाव किया। तभी अमरपाल ने झा की ओर दो गोलियां चलाईं, लेकिन वह बच गया।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद करीब आठ बजकर 20 मिनट पर पुलिस मौके पर पहुंची।
भीड़ एकत्रित होने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 365 (गोपनीय इरादे से
अपहरण और गलत तरीके से बंद कर रखना) , 511 (उम्र कैद या अन्य सजा वाले दंडनीय अपराध के लिए सजा)
और सशस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने
की कोशिश जारी है।

Leave a Comment