प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के मीरा बाग में फायरिंग का मामला सामने आया है। राज मंदिर नामक आउटलेट पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई। करीब 8-9 राउंड फायरिंग की गई। दोपहर 2:35 बजे की वारदात बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक शॉप पर ये फायरिंग हुई। गोली किसी को नहीं लगी है।
फिरौती की मिली थी धमकी
बताया जा रहा है कि ये फायरिंग फिरौती मांगने के लिए हुई है। हाल ही में गैंगस्टर कपिल सागवान उर्फ नन्दू ने राज मंदिर शॉप के मालिक को वसूली की धमकी दी थी। कपिल सागवान उर्फ नन्दू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एलाइन्स गैंग है। नन्दू अमेरिका में मौजूद है। जिस शॉप पर फायरिंग हुई उसकी पैन इंडिया शॉप्स और शॉपिंग बाजार आउटलेट है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।