दिल्ली की राजनीति से जुड़ी बहुत बड़ी खबर, कैलाश गहलोत ने AAP और मंत्री पद से दिया इस्तीफा

[adsforwp id="60"]

Kailash Gahlot - India TV Hindi

प्रियंका कुमारी (संवाददाता) 

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मौके पर कैलाश गहलोत का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की आलोचना की है।

कैलाश गहलोत ने क्या कहा?

कैलाश ने कहा कि केंद्र से लड़ाई वक्त की बर्बादी है। आम आदमी पार्टी केवल राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है। केजरीवाल ने खुद के लिए आलीशान घर बनवाया। आम आदमी पार्टी, आम आदमी के मुद्दे नहीं उठा रही है।  हमने वादा किया था लेकिन यमुना साफ नहीं कर पाए। यमुना आज सबसे ज्यादा प्रदूषित है। ये दिल्ली की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

दिल्ली शराब घोटाले में ED कर चुकी है पूछताछ

कैलाश गहलोत से दिल्ली शराब घोटाले में ED पूछताछ कर चुकी है। कैलाश गहलोत कथित शराब घोटाले में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का हिस्सा थे। इसके अलावा शराब घोटाले में आरोपी विजय नायर,मंत्री कैलाश गहलोत के सरकारी आवास में रहता था,जिसे बाकायदा ED ने अपनी चार्जशीट और विजय नायर के रिमांड नोट में भी मेंशन किया है।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का भी बयान आया सामने

कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का भी बयान सामने आया है। कपिल मिश्रा ने कहा, ‘केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी पार्टी और सरकार में रहना असंभव हो गया है। केजरीवाल गैंग की लूट और झूठ के खिलाफ कैलाश गहलोत का ये कदम स्वागत योग्य है। दिल्ली की हर विधानसभा में AAP के कार्यकर्ता अब पार्टी छोड़ रहे हैं।’

Leave a Comment