‘दिलीप कुमार’ कैसे बने संगीत सम्राट, धर्म बदलकर हासिल की शोहरत, अब तलाक को लेकर बटोर रहे सुर्खियां

[adsforwp id="60"]

Dilip kumar name changed from yusuf khan cheated 22 year younger wife saira  banu for another lady untold story - किस डर ने दिलीप कुमार को मुसलमान से बना  दिया हिंदू? सायरा

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इन दिनों तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। एआर रहमान ने 57 साल की उम्र में अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक का ऐलान कर दिया है। एआर रहमान बॉलीवुड के इकलौते सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं जिन्होंने 2 ऑस्कर अपने नाम किए हैं। एआर रहमान ने बॉलीवुड को दर्जनों सुपरहिट गाने दिए हैं और संगीत के सम्राट कहलाते हैं। लेकिन ये संगीत का सम्राट कभी हिंदू घर में जन्मा था। कम ही लोग जानते हैं कि एआर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार हुआ करता था। लेकिन बाद में एआर रहमान ने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया और एआर रहमान नाम रख लिया। आगे चलकर यही सिंगर संगीत की दुनिया का चमकता सितारा बना। आज एआर रहमान बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं।

कैसे दिलीप कुमार से एआर रहमान बने सिंगर

एआर रहमान 6 जनवरी 1967 को चेन्नई, तमिलनाडु में जन्मे एआर रहमान ने काफी गरीबी देखी है। सामान्य हिंदू परिवार में जन्मे एआर रहमान की मां काफी धार्मिक महिला थीं। एआर रहमान ने करण थापर को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरे पिता जिंदगी के आखिरी दिनों में कैंसर से जूझते रहे। इन दिनों एक सूफी संत उनका इलाज कर रहे थे। लेकिन कुछ समय बाद मेरे पिता की गुजर गए। फिर 7-8 साल बाद हमारा उन्ही सूफी संत से मिलना हुआ। इसके बाद हमने अपना धर्म बदल लिया और हमें इससे काफी शांति भी मिली। हालांकि हमारे परिवार में संगीत का दबदबा था, जिसके चलते हमारे सामाजिक उठन बैठन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा था। मेरी मां पहले हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करती थी। मुझे याद है कि हमारे घर में हिंदू भगवानों और मक्के मदीने की तस्वीर लगी रहती थी।’

57 साल की उम्र में ले लिया तलाक

एआर रहमान ने हाल ही में अपनी पत्नी सायरा बानो से 29 साल बाद तलाक का ऐलान किया था। एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। जिसमें एआर रहमान ने कहा था कि शादी के 29 साल बाद हम अलग हो रहे हैं। एआर रहमान बॉलीवुड के सबसे सुपरहिट सिंगर्स की लिस्ट में टॉप पर आते हैं। एआर रहमान के दर्जनों गाने लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं।

Leave a Comment