तलाक के बाद भी रत्ती भर नहीं घटा प्यार, तारीफ करते नहीं थकतीं सुपरस्टार की एक्स वाइफ, साथ बनाई धांसू फिल्में

[adsforwp id="60"]

Aamir khan And Kiran Rao- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता) 

आमिर खान इकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके नाम बॉलीवुड इतिहास की सबसे कमाऊ मूवी का रिकॉर्ड दर्ज है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान साल में 1 ही फिल्म करते हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देते हैं। आमिर खान की फिल्मों की कमाई लोगों के होश उड़ा देती है। आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। आमिर खान ने 2 बार शादी रचाई और दोनों बार तलाक ले लिया। लेकिन तलाक के बाद भी आमिर खान की एक्स वाइफ उनकी तारीफ करते नहीं थकतीं। हाल ही में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने आमिर खान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वे क्रिएटिव लोगों में सबसे बेहतरीन इंसान हैं। आमिर खान की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

तारीफ करते नहीं थकतीं किरण राव

किरण राव हाल ही में करीना कपूर के पॉडकास्ट शो औरतें क्या चाहती हैं? (What Women Wants) में पहुंची थीं। यहां किरण राव ने आमिर खान के बारे में खुलकर बात की। किरण राव ने बताया, ‘एक बार जब आमिर को कोई चीज पसंद आ जाती है, तो वह पूरी तरह से उसके पीछे लग जाते हैं। वह 100 प्रतिशत इंसान हैं। यदि उसे यह पसंद नहीं है, तो वह वास्तव में ईमानदार है, लेकिन यदि उसे कुछ पसंद है, तो वह वास्तव में इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा। वह सचमुच उन शानदार लोगों में से एक हैं जिनके साथ आप एक रचनात्मक व्यक्ति के रूप में काम कर सकते हैं।’ किरण राव ने आगे आमिर खान की तारीफ करते हुए कहा, ‘नफरत की उनमें कोई जगह नहीं है। आमिर अपना समय लेते हैं। जब तक वे सही फैसले के पॉइंट तक नहीं आ जाते वे फैसला नहीं लेते। कई बार ये वास्तव में काफी परेशानी वाला हो जाता है। लेकिन ये उनके काम करने का तरीका है।’

तलाक के बाद भी साथ की फिल्म

आमिर खान ने सबसे पहले 1986 में रीना दत्ता के साथ शादी की थी। इस शादी से आमिर खान को जुनैद खान और आयरा खान 2 बच्चे हुए थे। दोनों की ये शादी कुछ समय तक चली और आमिर खान ने बाद में तलाक ले लिया। आमिर ने 2002 में रीना दत्ता के साथ तलाक लिया और किरण राव के साथ दोस्ती हो गई। दोनों ने लगान फिल्म में साथ काम किया था। किरण राव असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करती थीं। दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद आमिर खान और किरण राव ने 28 दिसंबर 2005 को शादी रचा ली। शादी के बाद दोनों का एक बेटा आजाद भी हुआ है। हालांकि दोनों ने शादी के कुछ साल बाद 2021 में तलाक ले लिया। तलाक के बाद भी आमिर खान और रीना दत्ता ने साथ काम किया है। किरण राव की फिल्म लापता लेडीज में भी आमिर खान एक्टिव रहे। इससे पहले धोबी घाट, देल्ही बेल्ही और लगान जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

Leave a Comment