डेरे के नए प्रमुख की जान को खतरा? जसदीप सिंह गिल को केंद्र सरकार ने दी z+ सिक्योरिटी

[adsforwp id="60"]

Hero Image

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

संवाद सूत्र, अमृतसर। जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) हाल ही में डेरा राधा स्वामी ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के नए प्रमुख बनाए गए थे। डेरा राधा स्वामी ब्यास के प्रमुख बनते ही उन पर खतरा बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक खुफिया एजेंसियों को जसदीप गिल के खिलाफ कुछ इनपुट भी मिले है।

जिसके बाद से डेरा राधा स्वामी ब्यास के अनुयायी परेशान हो गए हैं। हालांकि, जसदीप गिल के खिलाफ खतरे के इनपुट मिलते ही केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने जसदीप सिंह गिल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

Leave a Comment