प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद अपने-अपने क्षेत्र के लोगों की नुमाइंदगी सदन में कर रहे हैं। इन दिनों सदन के अंदर का माहौल चाहे जैसा भी हो, बाहर का माहौल खुशनुमा ही नजर आ रहा है। आइए, तस्वीरों में देखते हैं क्या है देश के नेताओं के अंदाज।
नई दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम। इस बार सदन में विपक्ष कई मु्द्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है जिसकी वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी है।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी कुछ इस अंदाज में नजर आए। असदुद्दीन ओवैसी भले ही अपनी पार्टी से इकलौते सांसद हैं लेकिन जरूरी मुद्दों पर उनकी आवाज सदन में जरूर गूंजती है। ओवैसी ने 2024 में हुए लोकसभा चुनावों में भी भारी मतों से जीत दर्ज की थी।
शीतकालीन सत्र के दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी नजर आए। बता दें कि पप्पू यादव बेहद कम उम्र में ही सांसद बन गए थे और संसद में वह अपनी अहम उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से पप्पू यादव अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में छाए रहे हैं।
शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी संसद में काफी खुशनुमा अंदाज में नजर आईं। अगर आप सोच रहे हैं कि उनके हाथों में गुलाब का फूल क्यों नजर आ रहा है तो उसकी वजह हम आपको आगे बताते हैं।
दरअसल, विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ के कई घटक दलों के सांसदों ने अदानी ग्रुप से जुड़े मुद्दे पर बुधवार को संसद परिसर में अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया और सत्तापक्ष के सदस्यों को तिरंगा एवं गुलाब का फूल भेंट किया। इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी को तिरंगा और गुलाब का फूल भेंट करते एक विपक्षी सांसद।
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गलती से दूसरे सांसद की गाड़ी में बैठ गईं, जिसके बाद उनके चेहरे पर हंसी का फव्वारा छूट गया। बता दें कि डिंपल यादव ने 2024 के लोकसभा चुनावों में मैनपुरी सीट से बीजेपी के जयवीर सिंह को हराकर जीत दर्ज की थी।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान नई दिल्ली में विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन में शामिल हुए। राहुल गांधी देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार गौतम अडानी के नाम पर सरकार को लगातार घेरने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा सांसद रतनजीत प्रताप नारायण सिंह उर्फ आरपीएन सिंह। तस्वीर में दोनों नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि बीजेपी ने संसद के मौजूदा सत्र में विपक्ष के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठाए हैं।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी (दाएं से दूसरे), बीजेपी के सांसद रतनजीत प्रताप नारायण सिंह (बाएं), किरण चौधरी (दाएं), और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आज़ाद। सदन के अंदर भले ही माहौल कई बार तनावपूर्ण हो जाता है, बाहर सभी सांसद एक-दूसरे के साथ हंसते-बोलते नजर आते हैं।