ट्रेनों में लोगों की दिखी परेशानी और रेलवे ने कहा- हमने तो 7663 ट्रेनें चलाईं, बताया कितने यात्रियों ने किया सफर

[adsforwp id="60"]

रेलवे स्टेशनों पर बिहार आने वाले यात्रियों की भीड़- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता) 

नई दिल्लीः रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ और ट्रेनों में टिकट कंफर्म न होने के यात्रियों के दावे के बीच भारतीय रेलवे का बयान सामने आया है। मंगलवार को रेलवे की तरफ से दावा किया गया कि साल 2024 में त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा 7663 स्पेशल गाड़ियों को चलाया जा रहा है। यह गाड़ियां एक अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जा रही हैं। पिछले साल इस अवधि में 4429 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया था।

73% से अधिक ट्रेनें चलाई गई

रेलवे ने दावा किया कि इस तरह इस वर्ष 73% से अधिक गाड़ियों का परिचालन किया गया है। 24 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच भारतीय रेल में 9.58 करोड़ यात्रियों ने नॉन-सब-अर्बन रूट पर  यात्रा की। पिछले वर्ष दीपावली और छठ वाले सप्ताह में 9.24 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की थी।

इतने यात्रियों ने किया सफर

रेलवे ने बताया कि 4 नवंबर 2024 को भारतीय रेल के नॉन सबअर्बन रूट पर एक करोड़ 20 लाख 72000 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की है। इसमें आरक्षित श्रेणी में 19.43 लाख यात्री और अनारक्षित श्रेणी में एक करोड़ 1 लाख 29000 यात्री शामिल हैं। भारतीय रेल द्वारा 3 नवंबर को 207 विशेष गाड़ियों का और 4 नवंबर को 203 विशेष रेलगाड़ियां का परिचालन किया गया। रेलवे ने बताया कि साल 2023 की तुलना में 2024 में 33.91 लाख अधिक यात्रियों ने यात्रा की।

Leave a Comment