प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
ओडिशा के गंजाम जिले के भंजनगर में चोरों ने एक अनोखी वारदात को अंजाम दिया है। यहां चोरों ने भंजनगर अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश के घर में घुसकर पहले डोसा बनाया और चाय पी। इतना ही नहीं चोरों ने बर्तन भी धो दिए और उसके बाद कपड़ों के साथ-साथ सोने के गहने और कैश लेकर फरार हो गए। जज के घर पर चोरी की इस अनोखी घटना से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। चोरों का ऐसा दुस्साहस राज्य भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानें पूरा घटनाक्रम
दअरसल, 17 अक्टूबर को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश देवदत्त पटनायक के घर से चोरी हुई थी। चोर जज के आवास के वेंटीलेटर को तोड़कर घर में दाखिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने बड़ी हिम्मत से जज के घर में खाना बनाकर खाया और पकड़े जाने के डर से बर्तनों को धो भी दिया ताकि किसी को शक न हो। घटना के वक्त न्यायाधीश पूजा की छुट्टियों के चलते अपने गांव गए हुए थे।
21 नवंबर को मामले का पता चलते ही न्यायाधीश ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस एक्शन में आई और तुरंत चोरों को पकड़ने के अभियान में जुट गई। सभी तथ्यों की जांच के बीच पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों का नाम शिव मलिक और तूफान महाराणा है। दोनों चोरों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है।
ऐसे पकड़ में आए दोनों चोर
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, ”17 अक्टूबर को सुबह करीब 12 बजे चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। चूंकि न्यायाधीश घर पर नहीं थे लिहाजा उन्हें इसकी खबर नहीं थी। 21 अक्टूबर को न्यायाधीश ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई और मामला दर्ज होते ही हमने खोजबीन शुरू कर दी।” आगे उन्होंने कहा, ”फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी मामले की जांच में शामिल किया गया। साइबर पुलिस की मदद लेकर हमने घटनास्थल के आस पास मौजूद फोन नंबर का लोकेशन पता कराया। हमने 2 नवंबर को 2 लोगों को भुवनेश्वर से हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेकर जब हमने दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की तब उन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया।”
1 घंटे तक घर में रहे मौजूद
पुलिस ने बताया कि चोर लगभग 1 घंटे तक घर में मौजूद रहे और उन्होंने एक तरह से चोरी का उत्सव मनाया। उन्होंने बताया कि पहले चोरों पर बीएनएस की धारा 331(2),331(4),305 लगाई पर जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया तब न्यायाधीश ने घटना के समय को देखते हुए इसे लूट की घटना करार दिया। चोरों पर लगी धाराओं को बदल कर अब उन पर बीएनएस की धारा 331(1),333(3),305,3(5) लगाई गई है। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक अभियुक्त पर गंजाम जिले में 12 मामले दर्ज हैं। अकेले भंजनगर में उस पर 10 मामले, बुगुड़ा में 1 और ख़ल्लिकोट में 1 मामला दर्ज है लिहाजा ये लोग आदतन अपराधी हैं।”