लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
अभिनेत्री सुरभि ज्योती अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी कर ली है। दोनों काफी खास और अलग अंदाज में शादी की। शादी की तस्वीरें भी अब सामने आ चुकी हैं। दोनों इस शादी के लिए खास थीम चुना। शहरों के शोर-शराबे से दूर दोनों ने वादियों और जंगलों के बीच शादी की। इनकी शादी की तस्वीरों में प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिल रही है। यहां देखें इस खास मौके की झलकियां।
दोनों ने अपनी वेडिंग के लिए जिम कॉर्बेट पार्क के आहना रिजॉर्ट को चुना। यहां देखें इस खास मौके की झलकियां। इस शादी ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ प्रकृति के पांच तत्वों का प्रयोग किया है। ये एक शानदार फॉरेस्ट वैडिंग थी, जिसमें कपल के साथ ही उनका पूरा परिवार और करीबी दोस्त शरीक हुए। सामने आई तस्वीरों में सभी के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है।
सुरभि और सुमित की शादी ने इस बात का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया कि किस तरह प्यार, लक्जरी को प्रकृति के साथ पेश किया दा सकता है। इस शादी के लिए सुरभि ने लाल और पीले रंग का भारी लहंगा चुना। हैवी नेकलेस, नथ और चूड़े के साथ सुरभि ने अपना वेडिंग लुक पूरा किया था। वहीं सुमित ने इस खास मौके के लिए व्हाइज आउटफिट चुना था। दोनों ही साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे।
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सुरभि ने कैप्शन में ‘शुभ विवाह’ लिखा, इसके साथ ही शादी की डेट भी दर्ज की। दोनों की इन तस्वीरों को देखने के बाद करीबी और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। कई फैंस का कहना है कि दोनों साथ में परफेक्ट लग रहे हैं। सुमित भी पेशे से एक्टर हैं और उन्होंने कई फिल्मों, टीवी शो और म्यूजिक एल्बम्स में काम किया है। ’14 फेरे’ में उनका रोल लोगों को काफी पसंद आया था।