प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
दिवाली के बाद अब छठ पर्व की तैयारियां शुरू हो गई है। देश के साथ विदेशों में भी छठ पर्व जोर-शोर से मानाया जा रहा है। वहीं, छठ पर्व पर देशभर में रहे रहे बिहार और पूर्वांचल के लोग अपने घर लौटते हैं। इसके चलते रेलवे में भीड़ काफी बढ़ जाती है। देश के प्रमुख स्टेशनों पर दिवाली के पहले से ही भारी भीड़ देखने को मिल रही है। छठ नजदिक आने से यह भीड़ और बढ़ सकती है। इसको देखते हुए रेलवे ने देश के प्रमुख स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। आइए जानते हैं कि किन स्टेशनों से कौन सी ट्रेन चल रही है। ये ट्रेनें कहां से कहां तक चलेगी? हम आपको पूरी लिस्ट दे रहे हैं, जिसके जरिये आप आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
स्पेशल ट्रेन की पूरी लिस्ट नीचे देखें
स्पेशल ट्रेन की पूरी लिस्ट नीचे देखें
स्पेशल ट्रेन की पूरी लिस्ट नीचे देखें
रेलवे चला रहा इस बार 3500 स्पेशल ट्रेनें
रेलवे की ओर से मिल जानकारी के अनुसार, छठ पर्व में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे इस बार 3500 स्पेशल ट्रनें चला रहा है। पिछले साल एक हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। रेलवे का कहना है कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए और भी ट्रेन चलाई जा सकती है। ऐसे में अगर आप छठ पर्व पर यात्रा कर रहे हैं तो ऐप के जरिये स्पेशल ट्रेनें की लिस्ट जरूर देखें। स्टेशन पर जा कर भी आप स्पेशल ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं।