गुजरात में वैन और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, 4 महिलाओं की मौत; 16 घायल

[adsforwp id="60"]

वैन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 4 महिलाओं की मौत।- India TV Hindi

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

सुरेंद्रनगर: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। यहां एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच भयंकर टक्कर हो गई। इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य लोग घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है पीड़ित किसी धार्मिक अनुष्ठान के लिए सोमनाथ जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।

आमने-सामने से हुई टक्कर

स्थानीय थाने के पुलिस निरीक्षक आई. बी. वाल्वी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। यहां चोटिला के पास ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान वैन में 20 यात्री सवार थे। इसी बीच वैन की ट्रक से टक्कर हो गई और टक्कर के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि वैन और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हुई है, जिससे चार महिलाओं की मौत हुई।

सोमनाथ जा रहे थे वैन सवार लोग

अधिकारी ने बताया कि वैन सुरेंद्रनगर के लिंबडी तालुका के शियानी गांव से सोमनाथ जा रही थी। वहीं ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। घटना के समय ट्रक सड़क के किनारे एक होटल के पास रुकने के लिए दाहिनी ओर मुड़ रहा था। इसी दौरान सामने से वैन आई और ट्रक में टकरा गई, जिससे ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार होकर पीड़ित अपने पूर्वजों के लिए एक धार्मिक अनुष्ठान ‘पितृ तर्पण’ करने के वास्ते सोमनाथ जा रहे थे। वहीं एक्सीडेंट में घायल हुए 16 यात्रियों को आनन-फानन में राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा मृतकों की पहचान मगजीबेन रेथारिया (72), गलालबेन रेथारिया (60), मंजूबेन रेथारिया (65) और गौरीबेन रेथारिया (68) के रूप में हुई है।

Leave a Comment