गली में मुड़ते ही नजर आया रोंगटे खड़े देने वाला जानवर, फिर जो हुआ आप खुद देख लीजिए

[adsforwp id="60"]

Screen Grab- India TV Hindi

लक्ष्मी कश्यप(संवाददाता)

इस दुनिया में विभिन्न प्रकार के जानवर मौजूद हैं। कुछ जानवर ऐसे होते हैं जिन्हें लोग प्यार करते हैं, उन्हें अपने घर में पालतू जानवर बनाकर रखते हैं तो कुछ लोग उनसे अपना व्यापार भी चलाते हैं। लेकिन वहीं इस संसार में कुछ जानवर ऐसे भी हैं जिन्हें अगर किसी ने अपने सामने देख लिया है, तो सबसे पहले होश उड़ेंगे, फिर पसीना आना शुरू होगा और उसके बाद वो अपनी जान बचाने की दुआ मांगने लगेंगे। अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ऐसा ही एक जानवर नजर आ रहा है जिसे देखने के बाद दो लोगों की हालत खराब हो गई। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि रात के समय में दो दोस्त बाइक पर बैठकर कहीं जा रहे हैं। वो जैसे ही एक गली में मुड़ते हैं, उन्हें कुछ ऐसा नजर आता है कि उनके होश ही उड़ जाते हैं। वो देखते हैं कि गली में सामने एक शेर खड़ा है। शेर को देखते ही पहले एक शख्स भागता है, उसके बाद दूसरा शख्स बाइक से उतरकर स्टैंड लगाकर वहां से वो भी भाग जाता है। उन दोनों के भागने के कुछ देर बाद ही शेर बाइक के पास से होते हुए आगे निकल जाता है।

इस वीडियो को एक्स हैंडल पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक 97 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा- खतरनाक, मुझे लगा कुत्ते को उठाने जा रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- बाइक का स्टैंड लगाकर अच्छा किया, बाइक गिरती तो शेर भड़क सकता था। तीसरे यूजर ने लिखा- इतनी हालत खराब हुई कि बाइक वहीं रोक के भागे। एक अन्य यूजर ने लिखा- शेर से करीबा का आमना-सामना।

Leave a Comment