खुद फेल हुआ मगर दोस्त भी हुए फेल तो बच्चा हो गया खुश, Video बनाया जो अब खूब हो रहा है वायरल

[adsforwp id="60"]

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता) 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा कुछ नया और अनोखा वीडियो वायरल होता ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर उन वायरल वीडियो और फोटो को तो आप भी देखते ही होंगे। हर दिन अलग-अलग चीजों से जुड़ा हुआ वीडियो वायरल हो ही जाता है। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो किसी दिन जुगाड़ का वीडियो वायरल हो जाता है। खैर अभी उन सभी से हटके एक अलग वीडियो वायरल हो रहा है जिसे आपने अब तक नहीं देखा होगा। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो में बच्चे ने क्या बोला?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बच्चा कहता है, ‘टेंशन वाली बात यह है कि मिड-टर्म वाले पेपर में मैं फेल हो गया यार। उसमें तो नंबर था। और लुलेन भी फेल गया ना। यार क्या करें यार हम तो फेल हो गए।’ इसके बाद वह कहता है, ‘पहले तो मुझे टेंशन था यार। अब टेंशन थोड़ा कम हो गया है। आपको पता है क्यों कम हो गया है? ये दोनों भी फेल हो गए हैं यार इसलिए मेरा टेंशन थोड़ा कम हो गया है।’ बच्चे का यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर अभी वीडियो काफी वायरल हो रहा है।आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @harshch20442964 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘दोस्ती हो तो ऐसी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 21 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हां भाई टेंशन थोड़ा कम होता है यार जब दोस्त के भी कम मार्क्स आए। दूसरे यूजर ने लिखा- हम फेल हो तो दुख होता है पर हमारे साथ और फेल हों तो दिल को सुकून मिलता है। तीसरे यूजर ने लिखा- दोस्त पास हो जाए और खुद फेल हो जाए फिर ज्यादा दुख होता है। चौथे यूजर ने लिखा- टेंशन कम करने का सही तरीका है। एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह क्या दोस्ती है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]