लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
भारत में सनरूफ वाले कार का अलग ही क्रेज है। जब कोई सनरूफ वाला कार खरीदता है तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बड़े ही गर्व के साथ बताता है कि इस कार में सनरूफ भी है। लोगों को कार में सनरूफ वाला फीचर काफी पसंद है। आपने सड़क पर कई बार देखा भी होगा कि चलती गाड़ी में सनरूफ खोलकर बच्चे और बड़े लोग भी बाहर निकलते हैं और आनंद उठाते हैं। मगर एक शख्स के साथ ऐसा हुआ जिसके बाद अब वो सोचेगा कि उसने सनरूफ वाली कार क्यों ही खरीदी। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया।
शख्स को हो गया नुकसान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क के किनारे के कार खड़ी है। उस कार में सनरूफ भी है। तभी अचानक ऊपर एक बंदर नीचे कूदता है और वो कार के सनरूफ पर ही गिरता है। उसके गिरते ही कांच पूरी तरह से चकनाचूर हो जाता है। हालांकि इसमें बंदर को चोट नहीं लगता है और वो वहां से निकलकर अपना रास्ता नापते हुए निकल जाता है। यह देखने के बाद कार का मालिक भी सोच रहा होगा कि कार में सनरूफ नहीं होता तो आज मेरा इतना नुकसान नहीं होता। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ले बे गया तेरा सनरूफ।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक बंदर सनरूफ से अंदर। दूसरे यूजर ने लिखा- घर की छत से भगाया तो गाड़ी का छत तोड़ दिया। तीसरे यूजर ने लिखा- 1 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- इतने आराम से गया जैसे कुछ हुआ न हो।