कर्नाटक में दूसरी पत्नी का मर्डर कर नाले में फेंका, बिहार पहुंचकर 6 बच्चों के बाप ने किया तीसरा निकाह

[adsforwp id="60"]

Bengaluru news,Bangalore crime news,Bihar news- India TV Hindi

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक नाले में एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसी के पति को बिहार से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पेशे से पेंटर का काम करने वाले 39 साल के आरोपी मोहम्मद नसीम को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना 11 नवंबर को सरजापुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी।

‘छोटी-छोटी बातों पर होती थी लड़ाई’

पुलिस के मुताबिक, नसीम और उसकी 22 वर्षीय दूसरी पत्नी रुमेश खातून अक्सर छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे से झगड़ते रहते थे। नसीम और रूमेश के बीच तनावपूर्ण संबंध थे क्योंकि उसे अपनी पत्नी पर शक था। पुलिस ने बताया कि ऐसी ही तमाम बातों के चलते नसीम ने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने का फैसला किया। एक सीनियर अफसर ने बताया कि रुमेश की गला घोंटकर हत्या करने के बाद नसीम ने उसके हाथ-पैर तार से बांध दिए और उसकी लाश को नाले में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद वह अपने 6 बच्चों के साथ अपने मूल स्थान बिहार के मुजफ्फरपुर भाग गया।

‘6 बच्चों के साथ भाग गया था बिहार’

पुलिस के मुताबिक, यह घटना एक हफ्ते बाद उस समय पता चली जब स्थानीय लोगों ने नाले से बदबू आने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी। बाद में पुलिस को महिला सड़ी-गली लाश मिली जिसके बाद उसे पोस्टमर्टम के लिए ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान लाश की पहचान होने के बाद यह बात पता चली कि मृतक महिला का पति लापता है और वह अपने 6 बच्चों के साथ भाग गया है। नसीम की पहली शादी से उसके 4 बच्चे थे और रुमेश खातून के साथ उसकी दूसरी शादी से 2 बच्चे हैं।

पुलिस ने आरोपी को यूं पकड़ा

पुलिस ने बताया कि तकनीकी सबूतों और मोबाइल फोन की ‘लोकेशन’ का इस्तेमाल करते हुए जांचकर्ताओं ने आरोपी को मुजफ्फरपुर में पाया। हैरानी की बात यह है कि मुजफ्फरपुर पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद और पुलिस द्वारा पकड़े जाने से पहले आरोपी ने तीसरा निकाह भी कर लिया था। पुलिस ने बताया, ‘आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मर्डर के सिलसिले में उसे पिछले सप्ताह मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया।’

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]