उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मां अस्‍पताल में भर्ती, मिलने उत्‍तराखंड पहुंचे CM Yogi

[adsforwp id="60"]

Hero Image

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

UP Chief Minister Yogi Adityanath उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां कुछ दिनों से जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हास्पिटल में भर्ती हैं। उनसे मिलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड आए हैं। बताया कि योगी का बदरीनाथ जाने के कार्यक्रम भी है। प्रशासन की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम गोपनीय रखा गया है ।

जागरण डोईवाला। UP Chief Minister Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी (80 वर्ष) पिछले कुछ दिनों से जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हास्पिटल में भर्ती हैं। जहां उनसे मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड पहुंचे हैं।

जहां से वह हिमालयन अस्पताल पहुंचे। रविवार को दोपहर 12:45 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजकीय चार्टर विमान देहरादून एयरपोर्ट पहुंचा। जहां से सड़क मार्ग से वह हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे। योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस का पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहा है। अस्पताल के चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात है।

Leave a Comment