इन 3 कैंसर रोधी दवाओं की कीमत घटाएं कंपनियां, सरकार ने दिए निर्देश, मरीजों को मिलेगी राहत!

[adsforwp id="60"]

निर्माताओं को डीलरों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को प्राइस लिस्ट या पूरक मूल्य सूची जारी करनी हो- India TV Paisa

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

कैंसर मरीजों को आने वाले दिनों में दवा खर्च में कुछ राहत मिलने के आसार हैं। सरकार ने दवा कंपनियों से कैंसर रोधी तीन दवाओं- ट्रैस्टुजुमैब, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब पर एमआरपी कम करने का निर्देश दिया है। सरकार के इस निर्देश के पीछे मकसद यह है कि सीमा शुल्क छूट और जीएसटी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा सके। पीटीआई की खबर के मुताबिक, दवाओं की किफायती कीमतों पर उपलब्धता सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के मुताबिक, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने एक कार्यालय ज्ञापन जारी किया है।

तीनों दवाओं पर सीमा शुल्क घटाकर शून्य किया गया है

खबर के मुताबिक, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में की गई घोषणा के अनुसरण में है, जिसमें इन तीन कैंसर रोधी दवाओं को सीमा शुल्क से छूट दी गई है। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने इस वर्ष 23 जुलाई को एक नोटिफिकेशन जारी कर तीनों दवाओं पर सीमा शुल्क घटाकर शून्य कर दिया। मंत्रालय ने कहा कि इसके मुताबिक, बाजार में इन दवाओं की एमआरपी में कमी होनी चाहिए और टैक्स और शुल्कों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जाना चाहिए।

प्राइस लिस्ट या पूरक मूल्य सूची जारी करनी होगी

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने कहा कि निर्माताओं को डीलरों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को प्राइस लिस्ट या पूरक मूल्य सूची जारी करनी होगी, जिसमें परिवर्तन का संकेत हो और मूल्य परिवर्तन के बारे में राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण को जानकारी देनी होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए ट्रैस्टुजुमैब, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब पर सीमा शुल्क को 10 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने का प्रस्ताव रखा।

Leave a Comment