इंटरनेट पर छा गईं पाकिस्तान की ये दादी, व्यस्त सड़कों पर कार ड्राइव करते आईं नजर

[adsforwp id="60"]

Pakistani man shares video of mother driving

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

उम्र ढल जाने के बाद इंसान बेड पकड़ लेता है। घर से बाहर आना-जाना मुश्किल हो जाता है। तबीयत को लेकर बुजुर्गों का खास ध्यान भी रखना पड़ता है। लेकिन पाकिस्तान की इस बुजुर्ग महिला ने अपनी फिटनेस और ड्राइविंग स्किल से सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर डाला। उम्र के इस पड़ाव पर बुजुर्ग महिला को कार चलाते देख लोगों के मुंह से उनकी तारीफ ही तारीफ निकल रही है। कोई उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके आत्मविश्वास की।

बूढ़ी दादी का कार चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल

बुजुर्ग महिला द्वारा कार ड्राइव करने का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी डिजिटल क्रिएटर माजिद अली ने शेयर किया है। उनके इस वीडियो को अब तक ढाई करोड़ से भी ज्यादा व्यूज और 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में कार ड्राइव कर रही बुजुर्ग महिला पाकिस्तानी डिजिटल क्रिएटर माजिद अली की मां हैं। जो एक खूबसूरत पाकिस्तानी कुर्ता सेट पहने हुए और सिर पर दुपट्टा लपेटे बेहद ही कुशलता के साथ गाड़ी चलाती हुई दिखाई दे रही हैं।

लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर दी अपनी प्रतिक्रिया

माजिद अली ने अपनी माँ की एक और वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंने दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- “एक माँ आपकी पहली दोस्त, सबसे अच्छी और हमेशा की दोस्त होती है।” माजिद के इस कैप्शन पर लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दिल से सलूट दादी मां को। दूसरे ने लिखा- दादी ने हथियार छोड़े थे चलाना नहीं भूली थी। वाह दादी।

Leave a Comment