आटे में जरूर मिलाएं ये एक चीज, सुबह-सुबह उठते ही साफ होने लगेगा पेट, मिलेंगे ये फायदे

[adsforwp id="60"]

How to get relief from constipation?- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

अगर आप अपनी ओवरऑल हेल्थ को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको अपनी गट हेल्थ पर खास ध्यान देना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर पेट से जुड़ी समस्याओं पर समय रहते गौर न किया जाए, तो ओवरऑल हेल्थ बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। पेट से जुड़ी समस्याओं को अलविदा कहने के लिए आपको आटे में अलसी का पाउडर मिलाना शुरू कर देना चाहिए।

गट हेल्थ के लिए फायदेमंद अलसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलसी के बीज आपकी गट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आटे को गूंथते समय एक से दो चम्मच अलसी का पाउडर मिला लीजिए। इस छोटी सी टिप को फॉलो कर आपको कब्ज की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है यानी आपका पेट सुबह-सुबह ही साफ होने लगेगा।

अलसी के बीज में पाए जाने वाले तत्व

आपको बता दें कि अलसी के बीज में फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। यही वजह है कि इन बीजों के पाउडर को आपके पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा इस तरीके से अलसी को कंज्यूम करना आपकी वेट लॉस जर्नी को भी काफी हद तक आसान बना सकता है।

मिलेंगे फायदे ही फायदे

अलसी के बीज आपकी लिवर हेल्थ को मजबूत बनाए रखने में कारगर साबित हो सकते हैं। शुगर पेशेंट्स को भी अलसी के बीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा अलसी के बीज आपकी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में भी असरदार साबित हो सकते हैं। अगर आपको हर समय थकान और कमजोरी महसूस होती रहती है, तो भी आप आटे में अलसी पाउडर को मिक्स करके कंज्यूम कर सकते हैं।

Leave a Comment