आज बंद हो रहे यूजीसी NET दिसंबर के रजिस्ट्रेशन, जानें कब खुलेंगे करेक्शन विंडो और क्या-क्या कर पाएंगे सुधार; देखें लिस्ट

[adsforwp id="60"]

UGC NET December 2024- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA आज, 10 दिसंबर 2024 को UGC NET दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। जो उम्मीदवार अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं वे UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि फीस पेमेंट विंडो 11 दिसंबर 2024 को बंद कर दी जाएगी।

UGC NET December 2024: इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • हाल ही में ली गई तस्वीर (फ़ाइल का आकार 10Kb – 200Kb) या तो रंगीन या काले और सफेद रंग में, जिसमें 80% चेहरा (मास्क के बिना) दिखाई दे रहा हो, जिसमें कान भी शामिल हों, सफ़ेद बैकग्राउंड पर हो
  • उम्मीदवार के सिग्नेचर (फाइल का साइज: 4kb – 30kb)
  • उम्मीदवार के नाम, माता का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि के लिए बोर्ड/यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट की कॉपी।
  • पहचान का प्रकार – फोटो के साथ बैंक खाता पासबुक/पासपोर्ट/आधार कार्ड नंबर/वोटर आईडी कार्ड नंबर/अन्य सरकारी आईडी
  • योग्यता डिग्री सर्टिफिकेट या पिछले सेमेस्टर की मार्कशीट
  • डाक पता और साथ ही पिन कोड के साथ स्थायी पता
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट, यदि लागू हो

एक उम्मीदवार को केवल एक ही आवेदन जमा करना होगा। एक से अधिक आवेदन यानी एक उम्मीदवार द्वारा जमा किए गए फॉर्म रद्द कर दिए जाएंगे।

कितनी देनी होगी फीस?

परीक्षा या आवेदन शुल्क जनरल/अनरिजर्व कैटेगरी के लिए ₹1150/-, जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹600/- और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के लिए ₹325/- है। फीस का भुगतान एसबीआई/केनरा/आईसीआईसीआई/एचडीएफसी बैंक/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से किया जाना चाहिए।

कब खुलेगी करेक्शन विंडो और क्या-क्या कर सकेंगे सुधार?

करेक्शन विंडो 12 दिसंबर को खुलेगी और 13 दिसंबर, 2024 को बंद होगी। उम्मीदवार  अपने फॉर्म में अपना डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, पिता का नाम और माता का नाम बदल सकते हैं। वहीं, अपना नाम, जेंडर, फोटो और सिग्नेचर, मोबाइल नंबर, इमेल एड्रेस स्थायी और पत्राचार का पता, एग्जाम सिटी में कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।

कब होगी परीक्षा?

लिखित परीक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी। UGC – NET दिसंबर 2024 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। टेस्ट पेपर में दो सेक्शन होंगे। दोनों सेक्शन में ऑब्जेक्टिव टाइप के, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा। इससे जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Leave a Comment