आखिरी उड़ान से पहले विस्तारा एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स ने किया इमोशनल अनाउंसमेंट, Video हो रहा है वायरल

[adsforwp id="60"]

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

आप सभी ने कभी न कभी विस्तारा एयरलाइंस में सफर तो किया ही होगा। और अगर ऐसा नहीं किया है तो भी आप सभी ने खबरों के जरिए या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए विस्तारा एयरलाइंस का नाम तो सुना ही होगा। आपको बता दें कि अब विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट नहीं उड़ेगी क्योंकि उसका विलय एयर इंडिया में हो गया है। अब सोशल मीडिया पर फ्लाइट के क्रू मेंबर्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अंतिम उड़ान से पहले एक अनाउंसमेंट किया जो आपको भावुक कर सकता है।

क्रू मेंबर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आखिरी फ्लाइट की उड़ान से पहले यात्रियों के सामने कैप्टन सुधांशु रायकवार ने कहा, ‘एक ब्रांड के रूप में विस्तारा की यह आखिरी सेवा है। हम आपको सर्वोत्तम सुरक्षा और सेवा प्रदान करने के अवसर का इंतजार कर रहे हैं।’ इसके बाद कैप्टन ने माइक फर्स्ट ऑफिसर नेहल को दिया। उन्होंने अनाउंसमेंट करते हुए कहा, ‘आज की उड़ान विस्तारा की अंतिम उड़ान है, इसलिए अलग-अलग भावनाएं हैं। हम में से कई लोगों के लिए वो चाहे क्रू मेंबर्स हों या यात्री, हर किसी के लिए यह पल विशेष महत्व रखता है।’ उन्होंने अपने अनाउंसमेंट के अंत में कहा, ‘हमारे दिल से लेकर आपके दिल तक, वफ़ादारी, विश्वास और साझा की गई यादों के लिए आपका धन्यवाद। जो लोग शुरू से ही इस एयरलाइन की यात्रा का हिस्सा रहे हैं, हम उनका विशेष रूप से धन्यवाद करते हैं।’

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @iam_amangulati नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कैप्टन सुधांशु रायकवार और फर्स्ट ऑफिसर नेहल ने कल एयर विस्तारा के साथ कॉकपिट क्रू के तौर पर अपनी अंतिम उड़ान के दौरान एक भावुक लेकिन आत्मविश्वास से भरी अनाउंसमेंट किया।

Leave a Comment