अर्जुन कपूर ने सबसे स्पेशल शख्स के लिए बनवाया नया टैटू, खास है इसका मतबल

[adsforwp id="60"]

Arjun Kapoor- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी (संवाददाता) 

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में विलेन के किरदार में नजर आए अर्जुन कपूर की तारीफों के इन दिनों पुल बंध रहे हैं। इस फिल्म में उनके काम की सराहना हो रही है। सिल्वर स्क्रीन पर ये उनका दमदार कमबैक माना जा रहा है। खलनायक डेंजर लंका की भूमिका भले ही फिल्म में निगेटिव रही हो, लेकिन उनके करियर ग्राफ पर इसका प्रभाव काफी पॉजिटिव पड़ा है। फिल्म की सफलता को एंजॉय करते हुए एक्टर ने हाल में ही कुछ खास अपने फैंस के साथ साझा किया है। उन्होंने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो उनके नए टैटू की झलक दिखा रही हैं। उनका ये नया टैटू काफी खास है और इसका कनेक्शन भी उनकी लाइफ के सबसे स्पेशल शख्स से जुड़ा हुआ है।

इस शख्स को डेडिकेटेड है टैटू

अर्जुन कपूर ने टैटू में दो शब्द लिखवा लिए हैं, ‘रब राखा’। इसका कनेक्शन उनकी किसी गर्लफ्रेंड से नहीं बल्कि फर्स्ट लव ऑफ लाइफ उनकी मां मोना शौरी कपूर से है। उन्होंने ये अपनी मां को डेडिकेट किया है। आज, 21 नवंबर को, अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए टैटू को दिखाते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं। इनमें वो टैटू बनवाते भी दिख रहे हैं, वहीं टैटू की क्लोजअप झलक भी साफ देखने को मिल रही है। उन्होंने हिंदी में ‘रब राखा’ गुदवाया, जो उनकी मां से जुड़ाव रखता है। एक्टर ने कैप्शन में इसके महत्व और इससे जुड़े कनेक्शन के बारे में भी बताया है।

एक्टर ने बताया क्यों खास है ये टैटू

‘सिंघम अगेन’ स्टार ने लिखा, ‘रब राखा – भगवान आपके साथ रहें। मेरी मां ने हमेशा यही कहा है – अच्छे और बुरे समय में। आज भी, ऐसा लगता है कि वह यहीं मेरे साथ हैं, मेरा मार्गदर्शन कर रही हैं, मुझ पर नजर रख रही हैं। मैंने ‘सिंघम अगेन’ रिलीज की पूर्व संध्या पर यह टैटू बनवाया था और अब जब मैं इस नए अध्याय की कगार पर खड़ा हूं, मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरा साथ दे रही हैं, मुझे याद दिला रही हैं कि ब्रह्मांड की एक योजना है। मुझे विश्वास सिखाने के लिए मां का शुक्रिया। रब राखा, हमेशा।’

लोगों का रिएक्शन

अर्जुन कपूर के पोस्ट करने चंद मिनट बाद ही उनकी इश्कजादे को-स्टार परिणीति चोपड़ा ने कई गुलाबी-दिल वाले इमोजी पोस्ट किए। इसके अलावा, कई प्रशंसकों ने भी अभिनेता की पसंद की सराहना करते हुए कहा, ‘मैंने अब तक का सबसे अच्छा टैटू देखा है..!’ एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी की, ‘एक रेखा जिसने डर को विश्वास में बदल दिया… इसे प्यार करो!’ जबकि एक तीसरे फैन ने कहा, ‘भाई आपको और शक्ति मिले! ब्रह्मांड आपके साथ है।’

Leave a Comment