प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन अपने फैंस के पसंदीदा हैं। इनके फैंस हर रविवार इनकी झलक के लिए एक्टर के बंगले के बाहर आते हैं। फैंस से अमिताभ कभी भी मिलना नहीं भूलते। अमिताभ के लिए फैंस का प्यार उनकी फिल्मों की रिलीज पर भी देखने को मिलता है। अब हाल में ही अमिताभ बच्चन की एक फैन का दिलचस्प वीडियो सामने आया है। दरअसल इस वीडियो में अमिताभ का अपनी एक महिला फैन से सामना हुआ जो काफी अलग था। इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट क्रिएटर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में वह अमिताभ बच्चन के लिए उनके घर पर गाती और नाचती हुई दिखाई दे रही है। डांस की अजीबोगरीब शैली और सुपरस्टार की इस पर ‘विनम्र’ प्रतिक्रिया ने इंटरनेट पर रिएक्शन्स की बाढ़ ला दी है।
वायरल हो रहा वीडियो
कंटेंट क्रिएटर हरलीन सिडाना जो अक्सर मशहूर हस्तियों के साथ डांस वीडियो पोस्ट करती हैं उन्होंने इस हफ्ते इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में वह शिमरी पजामा और पीले रंग का टॉप पहने हुए ‘ये जो तेरी पायलों की छन छन है’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं और साथ ही गाना भी गा रही हैं। अमिताभ उनके बगल में खड़े हैं और उनके चेहरे पर एक विनम्र मुस्कान है। सिडाना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘सबसे बढ़िया के साथ धन्य’ और कई बुरी नजर से बचने वाले इमोजी भी पोस्ट किए हैं।
लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो देखने के बाद फैंस भी हैरान हैं और सोच में पड़ गए हैं कि आखिर अमिताभ बच्चन को क्या हुआ है? कई फैंस को लग रहा है कि ये वीडियो असल नहीं बल्कि एआई जनरेटेड है। एक शख्स ने पूछा, ‘क्या ये वाकई मिस्टर बच्चन हैं।’ एक शख्स ने लिखा, ‘यह AI द्वारा जनरेट किया गया होगा।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘यह असली नहीं हो सकता।’ वहीं कई फैंस ऐसे हैं जो अमिताभ के विनम्र भाव की तारीफ कर रहे हैं। वैसे बता दें, ये वीडियो एआई जेनरेटेड नहीं है बल्कि असल है। दरअसल हरलीन सिदाना ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य की रिश्तेदार हैं और उसी के जरिए उनकी मुलाकात हुई।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ
अमिताभ बच्चन हाल ही में 82 साल के हुए हैं और उन्होंने हमेशा की तरह काम करके अपना जन्मदिन मनाया। अभिनेता वर्तमान में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सोलहवें सीजन की मेजबानी कर रहे हैं, जो इस साल के अंत तक प्रसारित होने की उम्मीद है। अभिनेता को इस साल दो फिल्मों में देखा गया- ‘कल्कि 2898 ईडी’ और रजनीकांत-स्टारर ‘वेट्टैयन’। अभिनेता ‘कल्कि 2’ में अश्वत्थामा की अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिल्म अभी भी प्री-प्रोडक्शन में है। वह वर्तमान में ‘आंख मिचोली 2’ की भी शूटिंग कर रहे हैं।