अनुष्का शर्मा ने दिखाई बेटे अकाय की पहली फोटो, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ, पापा विराट कोहली संग दिखीं वामिका भी

[adsforwp id="60"]

virat kohli akaay- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता) 

बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से दूर हैं और अपने बच्चों के साथ लंदन में समय बिता रही हैं। बेटे के जन्म के बाद से उनका भारत में वक्त कम ही बीत रहा है। विराट कोहली को जब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से फुर्सत मिलती है तो वह झट से लंदन में अपने परिवार से मिलने जाते हैं। दोनों अक्सर साथ लंदन की सड़कों और कई भक्ति भरे कॉन्सर्ट्स में नजर आते हैं। मंगलवार को क्रिकेटर अपना 36वां जन्मदिन मना रहे थे। इस खास मौके पर अनुष्का ने एक स्पेशल पोस्ट किया और विरुष्का के फैन्स को तोहफा दे दिया है। वह भले ही सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा पोस्ट न करती हों, लेकिन खास मौकों पर वह अपने पति के लिए प्यार का इजहार जरूर करती हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने एक बार फिर कोहली को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक दिल छू लेने वाली फोटो शेयर की है।

अनुष्का ने फैंस को किया खुश

मंगलवार को अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। फोटो में क्रिकेटर अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए हुए हैं। विराट अपने बेटे अकाय को कैरियर में ले जा रहे हैं, जबकि बेटी वामिका को बगल में दूसरे हाथ से पकड़ रखा है। इस दौरान वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। गार्डन में बच्चों के साथ खेलते दिख रहे विराट ब्राउन जींस और व्हाइट टी-शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, वामिका जींस, टी-शर्ट और दो चोटियों में नजर आ रही हैं। वहीं, अकाय ग्रे टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। हालांकि, फोटो में दोनों बच्चों में से किसी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि प्राइवेसी के चलते अनुष्का और विराट ने हमेशा ही बच्चों का चेहरा न रिवील करने का फैसला किया। ऐसे में उन्होंने बेबी बॉय और गर्ल दोनों के चेहरे को हार्ट इमोटिकॉन से छिपाया है। वैसे पहली बार अकाय की कोई फोटो आधिकारिक तौर पर पापा विराट के साथ सामने आई है। इस कैंडिड फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने दिल और नजरबट्टू इमोजी बनाया है।

लोगों का रिएक्शन

अनुष्का शर्मा ने जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, यह मिनटों में वायरल हो गई। फैन्स वामिका और अकाय पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘इसी का तो मैं इंतजार कर रहा था।’ एक ने कहा, ‘वामिका और अकाय बहुत बड़े हो गए हैं।; एक ने इस तस्वीर को अनमोल बताया। एक फैन ने कहा, ‘इस तोहफे से बेहतर कोई तोहफा नहीं है।’ कुछ फैन्स ने इसे पोस्ट ऑफ द डे बताया। गौरतलब है कि अकाय का जन्म इसी साल 15 फरवरी को हुआ था। अनुष्का शर्मा की दूसरी डिलीवरी लंदन में हुई थी और तब से वह वहीं रह रही हैं। वह काम के लिए मुंबई आती रहती हैं, लेकिन वह ज्यादातर लंदन में ही रहती हैं।

Leave a Comment