**** अग्रवाल सेवा समिति लोनी के सानिध्य में युवा परिवार ने मनाया अग्रसेन जन्मोत्सव ***********

[adsforwp id="60"]

प्रियंका कुमारी(संवाददाता) 

हजारों की संख्या में उपस्थित अग्रबंधु को मुख्य अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलने की अपील की
***********
अग्रवाल सेवा समिति के सानिध्य में अग्रसेन युवा परिवार ने समिति के संस्थापक संरक्षक स्व0 लाला श्री रामअवतार गुप्ता तथा मुकेश गर्ग के सम्मान में महाराजा अग्रसेन महाराज का 5148 वा जन्मोत्सव समारोह का भव्य आयोजन बुधवार को बलराम नगर की अग्रवाल धर्मशाला में धूमधाम के साथ किया। समारोह में अ0भा0सह प्रमुख पर्यावरण एवं जल संरक्षण गतिविधि आएसएस तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री राष्ट्रीय सेवा भारती राकेश जैन तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। जबकि निवर्तमान राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर,भाजपा के जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, भाजपा नेता मयंक गोयल ने बतौर विशिष्ठ अतिथि भाग लिया।
वक्ताओं ने सुन्दर कार्यक्रम के आयोजन के लिए अग्रसेन युवा परिवार की सराहना करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज के लोगों को महाराजा अग्रसेन के आदर्शाे पर चलते हुए समाज की एकजुटता और समरसता पर अडिग रहना चाहिए तथा राजनीति में भी बढचढ कर भाग लेना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज में आर्थिक व सामाजिक एकता के लिए बाहर से आने वाले अग्रवाल परिवार को एक रूपया और एक ईंट देकर मदद करने की प्रथा शूरु की थी। अग्रवाल समाज के लोग आज भी विश्व में सबसे सफल और ईमानदार व्यापारी माने जाते हैं। सर्वाधिक दान भी अग्रवाल लोग देते हैं, लेकिन इसके बाद भी एकजुटता ना होने के कारण सबसे अधिक उत्पीड़न अग्रवाल समाज का होता है।
अग्रवाल सेवा समिति के संरक्षक सुधीर गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश गर्ग, महासचिव सुबोध गुप्ता,अरविंद गोयल सुरेन्द्र गुप्ता, कालीचरण गर्ग ने अतिथियों को पटका, माला तथा प्रतीक चिहन भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जैन समाज के प्रमुख प्रवीन जैन, अशोक गोयल, जितेन्द्र,वैश्य समाज सेवा समिति के अध्यक्ष जीवन लाल,सभासद अंकुश जैन, राजेंद्र कुमार, सुशील सिंघल, योगेंद्र सिंघल, मनोज सिंघल अभिषेक गर्ग विनोद गुप्ता बंटी उर्फ संदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता, लाला रामकिशन, बालकिशन सिंघल, राकेश रटोल वाले, सत्य प्रकाश गुप्ता, नंदकिशोर गोयल, गगन अग्रवाल, दीपक जैन, अतुल जैन सुनील जैन लोकेश जैन राजेश जैन शिवकुमार बिंदल अनंत राम गुप्ता राकेश गुप्ता (मुनीम जी) विनीत माहेश्वरी पत्रकार प्रमोद गर्ग पत्रकार दीपांशु महेश्वरी विनीत गर्ग विनीत जिंदल रामकुमार गोयल रविंद्र नाथ गुप्ता सुरेश कुमार जिंदल राधेश्याम अरोड़ा अमीनगर सराय वाले आदि क्षेत्र के सैकडों प्रबुध नागरिकों ने भाग लिया। अग्रसेन युवा परिवार लोनी के के दीपक सिंघल लालू, जितेन्द्र जिंदल,राहुल सिंघल,सन्नी गुृप्ता,अभिषेक कंसल,अंकुर गोयल,,सौरभ अग्रवाल, बब्लू गर्ग तथा अनिल गुप्ता आदि के प्रयास की जमकर सराहना की गई। कार्यक्रम में संस्था की ओर से क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्ग व्यक्तियों और मातृशक्तियों को सम्मानित किया गया और साथ ही लोनी क्षेत्र के स्कूल में कक्षा में अव्वल व अच्छे अंक लाने वाले सभी छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया समारोह में मुख्य अतिथि अ0भा0सह प्रमुख पर्यावरण एवं जल संरक्षण गतिविधि आएसएस तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री राष्ट्रीय सेवा भारती राकेश जैन ने पर्यावरण को बचाए रखने के लिए सभी को एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया और साथ ही कार्यक्रम में आई हुई मातृशक्ति को तुलसी का पौधा देकर सभी को पर्यावरण बचाओ के लिए प्रोत्साहित किया आए हुए सभी अतिथियों ने अपनी अपनी वाणी से सभी सभा को संबोधित किया

Leave a Comment